इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वारः आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो गया. भारतीय नववर्ष के शुभारंभ अवसर पर सभी मंदिरों में मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। हर तरफ मंदिरों में भक्तों का जामवाड़ा लगा हुआ है, मां की जयकार हो रही है। घंटों की आवाज से पूरा माहौल गूंज उठा है.नव-संवत्सर-2074 के प्रथम दिन मंगलवार यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की सुबह से ही मंदिरों में माता के भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।सुबह 8:26 के बाद भक्तों ने मां दुर्गा की स्थापना की। माता के प्रथम रूप शैल पुत्री की पूजा अर्चना भगवान गणेश के पूजन के साथ की गयी. मां दुर्गा के आह्वान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घर के देव स्थल पर मिट्टी से खेत्री (मां का दरबार) बनाया। उसके बाद कलश के शीर्ष भाग पर रक्तवर्णी वस्त्र में लपेट कर श्रीफल रखा।