` जयललिता का 68 की उम्र में निधन-राजाजी हॉल में रखा गया पार्थिव शरीर

जयललिता का 68 की उम्र में निधन-राजाजी हॉल में रखा गया पार्थिव शरीर

jayalalitha dead share via Whatsapp

5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही एआईएडीएमके प्रमुख जे जयललिता का दिल का दौरा पड़ने से 68 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले काफी दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। रविवार शाम को उनको दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद सोमवार 5 दिसंबर की रात उन्होंने अंतिम सास ली। जयललिता को तमिलनाडु के लोगों ने काफी प्यार दिया है। यहां लोग उन्हें अम्मा कहकर पुकारते हैं। यह लोगों का प्यार ही है कि जयललिता ने इसी साल लगातार दूसरी बार अपनी पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाकर इतिहास रच दिया था। 

जयललिता के जीवन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां

जन्म : 24 फरवरी, 1948 मांड्या, मैसूर राज्य (वर्तमान कर्नाटक)

पूरा नाम : जयललिता जयराम

लोकप्रिय उपनाम : अम्मा

प्रारंभिक शिक्षा : चर्च पार्क प्रेजेंटेशन कान्वेंट

इन भाषाओं की जानकारी : तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी

इन नृत्यों में महारत : भरतनाट्यम, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी और कत्थक

 

jayalalitha dead

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Jailalita No more

Source:

Leave a comment






Latest post