` जानिए आईब्रो का कौन सा शेप है बेहतर
Latest News


जानिए आईब्रो का कौन सा शेप है बेहतर

Know what shape the better eyebro share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आपके आईब्रो चेहरे पर चार चांद लगाते हैं। उसको सही शेप और स्टाइल देने से सामान्य चेहरा भी अलग लुक देने लगता है। तो जरूरी है ये जानना कि किस चेहरे पर कैसा आईब्रो अच्छा लगता है। उसे कैसे सही शेप दें और कैसे उसे स्टाइलिश बनाएं?

1. यूनिब्रो: अगर आपके यूनिब्रो हैं तो आप आसानी से उसे थ्रेड कर सकते हैं। लुक के अनुसार उसे चेहरे पर बनाए भी रख सकते हैं। ये पूरी तरह आपके फैसले पर निर्भर करता है। बॉलीवुड हीरोइन काजोल के भी यूनिब्रो हैं जो हल्के तौर पर आपस में जुड़े होते हैं। आप इस पर हल्का आईब्रो पेंसिल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ज्यादा डार्क करने की जरूरत नहीं होती।

2. थिक आईब्रो या मोटे आईब्रो: कई चेहरों पर मोटे आईब्रो बहुत अच्छे लगते हैं। जिनके मुंह का निचला हिस्सा काफी बड़ा होता है या जिनकी हंसी काफी फैलती है उन चेहरों पर मोटे आईब्रो अच्छे लगते हैं। बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण को आप ज्यादातर समय मोटे आईब्रो में ही देखते हैं। इस तरह के आईब्रो को ज्यादा हाईलाइट करने की जरूरत होती है। इस पर डार्क आईब्रो पेंसिल लगाएं और आंखों पर सिर्फ मसकारे का इस्तेमाल करें। थिक आईब्रो पर्सन को आंखों को ज्यादा हाईलाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती।

3. थिन आईब्रो या पतले आईब्रो: अगर आपके आईब्रो पतले हैं तो आप उस पर कई तरह शेड्स कर सकते हैं। कई तरह के कलरफुल आईब्रो पेंसिल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आप अपनी आंखों को भी बहुत हाई लाइट कर सकते हैं। मलाइका अरोड़ा खान के भी पतले आईब्रो हैं जिन्हें वो हमेशा हाईलाइटेड करके रखती हैं।

4. फ्लैट आईब्रो: इस तरह की आईब्रो का कोई परफेक्ट शेप नहीं होता। साथ ही दोनों आईब्रो के बीच में काफी ज्यादा गैप होता है। इसे आप कलरफुल आईब्रो पेंसिल से हाईलाइट कर सकते हैं। इस तरह की आईब्रो को नीचे की तरफ से हल्का थ्रेड करने से ये काफी सुंदर दिखते हैं। बॉलीवुड हीरोइन एलियाना डिक्रूज के ऐसे ही आईब्रो हैं।

5. आर्क आईब्रो: अगर आपके आईब्रो आर्क शेप में हैं तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये आपके लुक को चार चांद लगाते हैं। इन्हें ज्यादा हाईलाइट करने की भी जरूरत नहीं होती। चेहरे पर किसी भी तरह का मेकअप इस तरह के आईब्रो के साथ चल जाता है। सुष्मिता सेन के आर्क आईब्रो हैं।

Know what shape the better eyebro

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया