` जालंधर की नौ सीटों में पांच पर कांग्रेस का परचम
Latest News


जालंधर की नौ सीटों में पांच पर कांग्रेस का परचम

Five seats in Jalandhar, five in Congress share via Whatsapp

सुमेश शर्मा, जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव में जालंधर की 9 सीटों में से कांग्रेस ने पांच सीटों पर परचम फहरा दिया है जबिक शाहकोट, फिल्लौर, आदमपुर व नकोदर में अकाली दल का दबदबा कायम रहा। इस क्रम में कांग्रेस में जालंधर कैंट से परगट सिंह, करतारपुर से सुरिंदर चौधरी, वेस्ट से सुशील रिन्कू, नार्थ से बावा हैनरी, सेंट्रल से राजिंदर बेरी के सिर जीत का ताज सजा है। वहीं अकाली दल के विजेता उम्मीदवारों में शाहकोट से अजीत सिंह कोहाड़, नकोदर से गुरप्रताप सिंह वडाला, फिल्लौर से बलदेव सिंह खैहरा व आदमपुर से पवन टीनू के नाम शामिल हैं।

Five seats in Jalandhar, five in Congress

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया