6 people report corona positive in Jalandhar, Basirpura resident corona positive
निखिल शर्मा,जालंधरः जालंधर शहर में 6 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें बशीरपुरा, गोपाल नगर, भगत सिंह कालोनी, टैगोर नगर, लम्मा पिंड और कोट किशन चंद इलाका शामिल है। इन सभी मोहल्लों से 1-1 कोरोना मरीज है। इनमें एक महिला और पांच पुरुष शामिल है। अब शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 331 हो गई है। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से दहशत फैल गई है।