इंडिया न्यूज सेंटर,पटनाः जेडीयू-भाजपा सरकार के गठन को लेकर पटना हाई कोर्ट में दायर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सरोज यादव की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने सरोज यादव की याचिका ठुकरा दी। आरजेडी एमएलए ने नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन को तोड़कर बीजेपी के सहयोग से दूसरे ही दिन नई सरकार बनाए जाने को कोर्ट में चुनौती दी थी। सरोज यादव ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि राज्यपाल को पहले सबसे बड़े दल को सरकार गठन के लिए आमंत्रित करना था, पर राज्यपाल ने संवैधानिक भूल की और दूसरी पार्टी को सरकार बनाने का न्यौता दे दिया। पर हाईकोर्ट ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने हाल ही में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई के नाम पर लालू प्रसाद यादव की अगुवाई में बने बिहार के सबसे बड़े सियासी गठबंधन को तोड़ दिया था। उन्होंने दूसरे ही दिन फिर से सरकार बना ली, पर इस बार पलटा मारकर वो बीजेपी के साथ आ गए।