इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों पर नतीजे आ रहे हैं। पंजाब में जहां कांग्रेस ने बाजी मार ली है वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मोदी लहर सप्ष्ट देखने को मिली। गोवा में भी भाजपा आगे चल रही तो मणिपुर में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर चल रही है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के हाथ गोवा और पंजाब में निराशा हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि पंजाब में आप को इतनी बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ेगा, केजरीवाल ने कभी सोचा भी नहीं था। बड़ी-बड़ी बातों और दावों को पंजाब की जनता ने नकारते हुए आप को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।