` टैक्स खुफिया विंग की स्थापना को हरी झंडी, जाली बिलों पर होगी पैनी नजरः CM भगवंत मान

टैक्स खुफिया विंग की स्थापना को हरी झंडी, जाली बिलों पर होगी पैनी नजरः CM भगवंत मान

Punjab CM Bhagwant Mann Government Gives Green Signal To Establishment Of Tax Intelligence Wing share via Whatsapp

Punjab CM Bhagwant Mann Government Gives Green Signal To Establishment Of Tax Intelligence Wing

न्यूज डेस्क, चंडीगढ़ः भगवंत मान सरकार ने टैक्स चोरी रोकने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को टैक्स खुफिया विंग की स्थापना को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि टैक्स खुफिया विंग से टैक्स चोरी रुकने के इलावा पंजाब सरकार की आमदनी में भी इजाफा होगा।

टैक्स खुफिया विंग एडिशनल कमिश्नर की अगुवाई में काम करेगा। एक सेंट्रलाइज्ड यूनिट के इलावा दो यूनिट और बनाई जाएंगी। सेंट्रलाइज्ड यूनिट में एक ज्वाइंट कमिश्नर, तीन ईटीओ, छह इंस्पेक्टर और छह विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। 

साइबर, कानूनी, बिजनेस के अलावा और भी विशेषज्ञों को इस विंग में शामिल किया जाएगा। यह विंग जाली बिलों पर पैनी नजर रखेगा। मान सरकार को मात्र डेढ़ महीने में डाटा माइनिंग सिस्टम से 107 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। सरकार ने आकंड़ा दिया है कि कांग्रेस सरकार के समय पिछले दो सालों में विभाग को केवल 600 करोड़ की आमदनी हुई थी। 

Punjab CM Bhagwant Mann Government Gives Green Signal To Establishment Of Tax Intelligence Wing

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post