` ढेड़ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद मौत, आरोपी दरिन्दा गिरफ्तार

ढेड़ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद मौत, आरोपी दरिन्दा गिरफ्तार

One and a half year old girl dies after rape, accused man arrested share via Whatsapp

One and a half year old girl dies after rape, accused  man arrested


 

अशफांक खां,बहराइचः बीते सोमवार की रात एक वहशी दरिंदे की हैवानियत ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। हवस में अंधे इस  दरिंदे ने अपनी वासना की आग को बुझाने के लिए डेढ़ साल की एक मासूम की जिंदगी और उसकी अस्मिता दोनों छीन लिया। एक अबोध बच्ची के साथ ऐसी अमानवीय और क्रूर घटना से जनपद वासी गम और गुस्से को छुपा नहीं पा रहे हैं।  घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।                                   

 

मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात को  नानपारा कोतवाली क्षेत्र के पतरहिया गांव में आरोपी परशुराम अपने घर के आंगन में मां के साथ सो रही डेढ़ साल की बच्ची को उठा ले गया और पास के एक स्कूल में ले जा कर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के बिस्तर पर न मिलने के बाद परिजन ने उसकी खोज शुरू की लेकिन वो मंगलवार को सुबह खून से लथपथ हालत में पास के एक स्कूल में मिली । उस दौरान आरोपी भी बच्ची के साथ था । हालात देख कर गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी । पुलिस ने आरोपी परशुराम के खिलाफ बच्ची से दुराचार, हत्या और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के मुताबिक गांव में ग्रामीण घटना को लेकर नाराज हैं, जिसे देखते हुए ऐहतियात के तौर पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आसपास के कई थानों की  पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

One and a half year old girl dies after rape, accused man arrested

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post