Three police officers transferred
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने तुरंत प्रभाव के साथ तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। सवरनदीप सिंह को एसएसपी गुरदासपुर लगाया गया है, जबकि उपिन्दरजीत सिंह एसएसपी बटाला के पद पर बरकरार रहेंगे। हरचरन सिंह भुल्लर को एआईजी क्राइम पंजाब के पद पर तबादला किया गया है।