` त्योहारों पर सस्ता होगा सोना, जानिए आज कैसा रहा सोने-चांदी का भाव...
Latest News


त्योहारों पर सस्ता होगा सोना, जानिए आज कैसा रहा सोने-चांदी का भाव...

Gold will be cheaper on festivals, know how the price of gold and silver was today share via Whatsapp

Gold will be cheaper on festivals, know how the price of gold and silver was today


बिजनेस डेस्क: देश में सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। सोने और चांदी जैसी धातुओं में निवेश करने वालों के लिए यह अच्छा समय है। सोने की कीमतों में कमजोरी लगातार बनी हुई है। जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।

सोने की कीमतों में 380 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है। आईबीजेए के रेट्स के अनुसार सोने की कीमतें 50,296 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं चांदी के भाव भी 1,215 रुपये की गिरावट के साथ 56,055 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,095 रुपये पर रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,071 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,423 रुपये रहा। 

ओरिडी ई मंडी के सहायक जनरल मैनेजर (कॉमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक वर्ष के अंत तक स्पॉट मार्केट में सोने का भाव लुढ़ककर 46,000 रुपये पर आ सकता है। उनके अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार का कोई भी कारक इस ओर इशारा नहीं कर रहा कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। 

50 हजार से नीचे आने पर सोने की खरीदारी करने की सलाह 

बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने की कीमतें 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आने पर उसकी खरीदारी की जा सकती है। अगले चार महीनों के दौरान इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Gold will be cheaper on festivals, know how the price of gold and silver was today

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया