` दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Plantation program organised by Divya Jyoti Jagrati Institute share via Whatsapp

Plantation program organised by Divya Jyoti Jagrati Institute

सतीश सेठी, सहारनपुरः
सहारनपुर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतू के दौरान  संरक्षण प्रकल्प के अंतर्गत देश भर मे विस्तृत रूप मे वन महोत्सव का कार्यकर्म आयोजित करता है । इसी श्रंख्ला मे पंत विहार आश्रम के अंदर वृक्षारोपण एवं वितरण अभियान का आयोजन परम पूजनीय सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की कृप्पा के द्वारा किया गया । आज की दुनिया समस्याओ से घिरी हुई है इनमे से सबसे बड़ी समस्या है प्राणी ,संसार और वनस्पति जगत के बीच बिगड़ता हुआ संतुलन वनो के कटते रहने से मानव सभ्यता को खतरा पैदा हो गया है ।मौसम मे काफी परिवर्तन आ गया है धरती के कुछ भागो मे या तो लगातार कई वर्षो तक सूखा पड़ जाता है या फिर भयानक बाढ़ आ जाती है । इस भयानक स्तिति का सामना करने के लिए वृक्षरोपण अभियान को भी युद्ध स्तर तक चलाने की आवश्यकता है । वृक्ष हमारे लिए क्या कुछ नहीं करते ये देखने मे सुन्दर लगते है तथा हवा को शुद्ध रखते है ।  मौसम की कठोरता को कम करते है और विषैली गैसों को समाप्त करते है । हवा पानी और मिटटी का प्रदूषण वृक्षो की बढ़ोतरी से ही दूर हो सकता है ।वृक्ष न  केवल धरती को उपजाऊ बनाते है बल्कि हमारे जीवन में भी चैतन्य उत्पन्न करते है ।यदि हम अपनी सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करना  चाहते है तो हमें ना केवल अधिक से अधिक पेड लगाने है बल्कि उनका पालन पोषण और रक्षण भी करना है । इस कार्यकर्म मे समर्पण वेलफेयर सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा जिसमे प्रदीप शर्मा ,विनोद नारंग ,बृजेश  चौधरी ,पार्षद अमित त्यागी रहे ।

Plantation program organised by Divya Jyoti Jagrati Institute

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post