इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई:
खान बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश स्टार बेबो (करीना कपूर) का आउटफिट स्टाइल हमेशा ही यूनिक रहा है। अभी कुछ दिन पहले करण जोहर की पार्टी में ब्लैक कलर की बैर लैस ड्रैस में काफी हॉट दिखने वाली बेबो ने दुबई में फराज मनन के फैशन शो में हिस्सा लिया। इस दौरन plunging नैकलाइन में वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इससे पहले भी करीना अपनी प्रैग्नेंसी को दौरान plunging नैकलाइन स्टाइल की ट्रैडीशनल ड्रैस में रैप पर वॉक करती दिखाई दी थीं। रैप पर करीना ने फराज मनन की ही डीजाइन की हुई ड्रैस पहनी थी।
शो मेें हर किसी का ध्यान बेबो की गॉर्जियस आउटफिट पर ही था। फ्लोरल लैंथ शिमरी पैस्टल कलर का यह गाउन स्लिट स्टाइल में था जो उनको हॉट लुक दे रहा था। उन्होने हल्के वेवस के साथ बालों कोे साइड पर रखा हुआ था। लाइट मेकअप में बहुत और भी अच्छी लग रही थी। ज्वैलरी की बात करें तो इसके साथ उन्होने हाथ में वॉच पहनी हुई थी।