इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण की सभी 67 सीटों पर मतदाताओं को उत्साह देखते बन रहा है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 3 बजे तक करीब 54.27 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आम आदमी की तरह ही लाइन में लगकर वोट डाला। शाहजहांपुर में पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने मत का इस्तेमाल किया। बरेली में वसीम बरेलवी ने वाट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में अपना वोट डाला। बदायूं सदर विधानसभा में एस के इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 183 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत दूर होने के बाद मतदान जारी है। इसके अलावा मुरादाबाद के बूथ संख्या 265 पर भी ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायत मिली थी।