इंडिया न्यूज सेंटर, नाहनः इस न्यूज के जरिए हम आपको हिमाचल सरकार के एक विधायक की हैरान कर देने वाली तस्वीर दिखा रहे हैं। नाहन के विधायक विनय कुमार के गाड़ी कीचड़नुमा सड़क में फंस गई तो खुद गाड़ी के अंदर बैठे रहे और साथियों से कीचड़ में धक्का लगवाते रहे। दरअसल दरअसल वह सैनधार पंचायत के एक कार्यक्रम में जा रहे थे कि उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई। इस दौरान वो खुद तो गाड़ी में बैठ कर मुस्कुराते रहे और साथी व लोगों से धक्का लगवाते रहे। बताया जाता है कि विनय कुमार लोकनिर्माण विभाग के सीपीएस भी है और सड़कों की खस्ताहाल का यह नजारा उनके अपने ही इलाके का है। वहीं रेणुका भाजयुमों ने इस मामले की कड़ी निंदा की है और क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के लिए वर्तमान सरकार को जिम्मेवार ठहराया है।