` नए नोट आने पर सबसे ज्यादा आनंदित हैं अनंत

नए नोट आने पर सबसे ज्यादा आनंदित हैं अनंत

The new notes are the most blissful Anant share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: स्वच्छ भारत अभियान का लोगो डिजाइन करने वाले अनंत कासबरदार पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खुश हैं और उनकी खुशी की वजह है नए नोट। जी हां स्वच्छ भारत अभियान का लोगो, जिसमें गांधी जी का चश्मा बना है, अब नए नोटों पर देखने को मिल रहा है। कोल्हापुर के रहने वाले अनंत कासबरदार का कहना है कि मैं आज बहुत प्राउड फील कर रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी छोटी सी रचना को नई करेंसी में जगह मिलेगी, ये मेरे लिए सरप्राइज है। गत दिवस बैंक ने उनके परिवार को सम्मानित किया और 2000 का नोट मोमेंटो में भी दिया। इससे अनंत एक अलग लेवल पर ही खुश हैं। उन्हें खुशी है कि बतौर कलाकार उनको ऐसा फेम मिला। गौरतलब है कि 2014 में जब मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान लॉन्च किया था, तो इस स्कीम को प्रमोट करने को लोगो डिजाइन करने का एक कंपीटीशन रखा था। इस कंपीटीशन में अनंत जीते थे। उनका लोगो अभियान की पहचान बना।

The new notes are the most blissful Anant

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post