जापानः हर किसी का सपना होता हैं कि उसका घर सबसे खूबसूरत और यूनिक हो। आज हम आपको एक एेसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि देखने में छोटा सा हैं लेकिन बहुत ही खूबसूरत। यह घर जापान के टोक्यों में है। अनोखा घर नदी के किनारे और सड़क के आखिरी सिरे पर बना है।
हीरोनाउची एरिया में स्थित यह घर दुमंजिला है। इस घर को बहुत ही अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है। टोक्यो की मिजुइशी आर्किटेक्ट एटेलियर नाम की फर्म ने इसे बनाया है। बाहर से देखने से चाहें यह छोटा लगता हो लेकिन इसके अंदर काफी स्पेस हैं। इस घर के ऊपर वाले फ्लोर पर बेडरूम, किचन, डायनिंग रूम, लिविंग रूम और बालकनी है। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर बेडरूम और बाथरूम है।
इस छोटे से घर की सभी दीवारें सफेद हैं। घर में लगी खिड़कियों से अंदर भरपूर रोशनी आती हैं जिससे कम जगह होने के कारण भी खुला लगता है। इस घर में एक छोटा सा परिवार भी रह रहा है।