इंडिया न्यूज सेंटर, जयपुर: खाने में नमक की अहमियत तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक आपकी खूबसूरती भी बढ़ा सकता है। अगर आप नमक का इस तरह इस्तेमाल करते हैं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इसमें कई मिनरल्स और पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। अगर आप खूबसूरती बढ़ाना चाहते हैं तो जब भी नहाने जाएं उसमें थोड़ा सा नमक मिला लें। इस पानी से चेहरे की झुर्रियां और दाग दूर हो जाते हैं। नमक के पानी से नहाने से शरीर के नुकसानदेह तत्व और बैक्टीरिया शरीर से बाहर निकल जाते हैं इससे आपकी त्वचा जवां नजर आती है। अगर आपको ऑस्टियोआर्थराइटिस और टेन्डीनिटिस की समस्या है तो नमक का पानी इससे भी निजात दिला सकता है। रोजाना नमक वाले पानी से नहाइए आराम मिलेगा। अगर आप रोज नमक वाले पानी से नहाते हैं तो आपको गठिया और शुगर जैसे रोगों से भी छुटकारा मिलता है।