इंडिया न्यूज सेंटर,चण्डीगढ़: पंजाब के स्थानीय निकाय, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू ने उद्योगपति एन आर आई एफ वाई मीडिया ग्रुप के फाऊंडर सुखविन्दर सिंह संधू ञ्च बिल संधू द्वारा सरी में कायम की गई कैनेडा के ख़ालसा पुस्तकालय के एप्प ‘ख़ालसा लाइब्रेरी’ को लांच किया । पंजाब भवन, चण्डीगढ़ में किये एक संक्षिप्त समागम में नवजोत सिंह सिद्धू ने लोगों को पुस्तकालय की ऑनलाईन सुविधा देने के लिए बिल संधू की तरफ से किये उद्यम की सराहना की और इसकी सफलता के लिए शुभकामनांए भी दीं । ख़ालसा पुस्तकालय के इस एप के द्वारा पुस्तकालय के डिजिटल एडीशन में अप्पलोड की गई कई हज़ार पुस्तकों तक पाठकों की पहुंच आसानी से हो जायेगी। मुख्य तौर पर पंजाब और पंजाबी साहित्य और संस्कृति व सिक्ख धर्म के साथ संबंधित यह पुस्तकें प्रत्येक पाठक के लिए ऑन लाईन पढ़ाई के लिए निशुल्क है । पंजाबी के साथ साथ अंग्रेज़ी और हिंदी भाषण की किताबें भी इस पुस्तकालय में मौजूद हैं। एप्प में भारत और कैनेडा के कुछ बड़े गुरुद्वारों के गुरबानी कीर्तन की लाइव वीडियो की सुविधा भी मौजूद है। इसके साथ ही श्री हरिमंदर साहिब से रोज़ाना का हुक्मनामा भी एप के द्वारा नोटिफिकेशन के रूप में हासिल होता है। नकोदर के पास गांव मालड़ी के पैतृक निवासी बिल संधू ने ख़ालसा पुस्तकालय की शुरुआत 1999 में की थी। धीरे धीरे उन्होंने लगभग 20 हज़ार पुस्तकों का भंडार एकत्रित कर लिया। अप्रैल, 2017 में इस पुस्तकालय को डिजिटल रूप दे दिया गया।
नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पुस्तकालय का एप्प लांच करने के अवसर पर अन्य के अतिरिक्त सीनियर पत्रकार बलजीत बल्ली और एफ वी आई मीडिया के को -फाऊंडर तीरथ अरोड़ा भी मौजूद थे।