कैप्टन के बाद नार्थ में बावा की दूसरी बड़ी जीत
रजनीश शर्मा, जालंधरः पंजाब विधानसभा चुनाव परिणामों में कांग्रेस ने पंजाब फतेह कर लिया है। पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह की सबसे बड़ी लीड के बाद जालंधर नार्थ से दो बार हार का मुंह देखने वाले हैनरी के बेटे बावा ने इस बार अवतार लेकर पिता के अरमानों को पंख लगा दिए हैं। यहां से बावा हैनरी ने करीब 32 हजार से अधिक वोटें लेकर दो बार सत्ता में रहने वाले भाजपा के केडी भंडारी को भारी हार का मुंह दिखाया है। इस जीत में जहां कांग्रेसियों की एकजुटता काम आई है, वहीं हैनरी के धुरविरोधी ढल्ल ब्रदर्स का अंदरखाते चुप रहने भी काम आया है। भले ही ढल्ल बंधुओं ने खुल कर हैनरी के साथ नहीं दिया, लेकिन विऱोध न करके यह बता दिया वे भी इलाके में अपना असर-रसूख रखते हैं। नार्थ से भंडारी के सिर पर सेहरा बंधने का श्रेय भी ढल्ल बंधुओं को मिला था। दूसरी तरफ पिछली बार अमृतसर में कांग्रेस के बागी नेताओं के कारण अमृतसर में कांग्रेस बुरी तरह हारी थी, लेकिन इस बार वहां भी सिद्धू का कार्ड भी काम आया है। वहीं कांग्रेसियों की एकजुटता से कांग्रेस को बहुमत दिलाया है।
कुल मिलाकर नार्थ हलके की बात करें तो आने वाले समय में बावा को ढल्ल बंधुओं को साथ लेकर चलना चाहिए ताकि इलाके में कांग्रेस का परचम कायम रहे।