इंप्रूवमेंट ट्रस्ट व MC में हडकप,मची अफरा-तफरी
इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और नगर कौंसिल के अफसरों के व्यापक तबादले किए हैं। इसमें 40 एक्जीक्यूटिव अफसर (EO) का तबादला कर दिया गया। फिलहाल अभी जालंधर के ईओ को नहीं छेड़ा गया है। इसके साथ ही कई ईओ को नगर कौंसिल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हालांकि मंंत्री सिद्धू ने अभी क्लर्क स्तर के तबादले नहीं किए हैं।