इंडिया न्यूज सेंटर, गैरसैंण: भराड़ीसैंण में निर्माणाधीन विधानसभा में पहली बार विशेष सत्र शुरू किया गया। सत्र के पहले ही दिन राजधानी के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में हंगामा करते हुए सवाल दागे कि सरकार गैरसैंण पर स्थिति साफ करे। विधानसभा में नेता विपक्ष अजय भट्ट ने मांग की कि सरकार गैरसैंण में राजधानी पर जो भी निर्णय लेगी, वह उसके साथ खड़े हैं। इधर विपक्ष शोर-शराबा मचाता रहा और हंगामे के बीच सरकार काम निपटाती रही। भोजनवकाश के बाद गैरसैंण के मसले पर सरकार से क्षुब्ध विपक्ष ने शेष सत्र का बायकाट कर दिया। इस बीच सरकार ने सदन में विपक्ष की अनुपस्थिति में कई विधेयक और संकल्प प्रस्ताव पास किए। सदन में 1507 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पेश कर दिया। इस बीच ट्रेजरी बेंच ने विपक्ष के वेल में हंगामे के बीच अपने आठ विधेयक पटल पर रख अपना बिजनेस निपटाया। सुबह 11 बजे शुरू हुए प्रश्नकाल में सरकार के मंत्रियों के विपक्ष के सवालों में उलझने से दिख रहा था कि मंत्री बिना होमवर्क के ही पहुंच गए हैं।