` नीतीश कैबिनेट विस्तार की बैठक समाप्त,सुशील मोदी होगें डिप्टी सीएम

नीतीश कैबिनेट विस्तार की बैठक समाप्त,सुशील मोदी होगें डिप्टी सीएम

Nitish Kumar's Cabinet expansion meeting ends, Deputy CM Sushil Modi gets place share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः बिहार में आया राजनीतिक तुफान अब शांत हो गया है। नीतीश कैबिनेट की विस्तार की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक में यह भी तय हो गया है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील मोदी होगें। बिहार सरकार के कैबिनेट में बीजेपी के जिन मंत्रियों का नाम फाइनल किया गया है, उनके नाम मंगल पांडये, प्रेम कुमार और नंद किशोर हैं। फिलहाल बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से शामिल होने वाले नेताओं में प्रेम कुमार, मंगल पांडये, रजनीश कुमार, अनिल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अरुण सिन्हा और रामप्रीत पासवान शामिल हैं। वहीं जेडीयू के प्रबल दावेदार ललन सिंह, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, डॉ.रणवीर नंदन और खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद माने जा रहे हैं। हम पार्टी की ओर से जीतनराम मांझी को कैबिनेट में जगह दी सकती है। इन नेताओं में बीजेपी की ओर से आने वाले बड़े नेताओं के नाम प्रेम कुमार और मंगल पांडये हैं। बीजेपी के प्रेम कुमार वे नेता हैं जो सात बार विधायक चुने जा चुके हैं और लालू-नीतीश की सरकार के दौरान सदन में बीजेपी की ओर से नेता विपक्ष भी थे। मंगल पांडये 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के प्रदेश अध्यक्ष थे। जेडीयू के बड़े नेताओं में राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह नीतीश कुमार के खास लोगों में से एक हैं। कई बार मंत्री रह चुके हैं। बिहार जदयू के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही विजेंद्र यादव जदयू के सीनियर नेताओं में से एक हैं। नीतीश कुमार के सलाहकारों में से एक है। इससे पहले भी कई बार बड़े विभागों के मंत्री रह चुके हैं।

Nitish Kumar's Cabinet expansion meeting ends, Deputy CM Sushil Modi gets place

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post