` नेल पेंट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

नेल पेंट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

BEAUYT TIPS share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: अच्छी तरह से लगाई नेल पॉलिश आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाती है, लेकिन खराब तरीके से नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश आपके नाखून और हाथ दोनों को भद्दा दिखाती है इसलिए नेल पेंट लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। नेल पेंट लगाते समय आपके नाखून पूरी तरह सूखे हों । नेल पेंट लगाने से पहले अपने नाखूनों को शेप देना न भूलें। नाखूनों को अच्छी और सही शेप देने के बाद सबसे पहले नेल पेंट का एक ट्रांसपेरैंट बेस कोट लगाएं। ट्रांसपेरैंट नेल पेंट बेस कोट अच्छी तरह सूख जाए उसके बाद अपनी पसंद का नेल पेंट रंग लें और जिस तरह ट्रांसपेरैंट नेल पेंट बेस कोट नाखूनों पर लगाया है, उसी तरह अपने पसंदीदा नेल पॉलिश के रंग को भी नाखूनों पर बेस कोट के ऊपर लगाएं। अगर रंग हल्का दिख रहा है, तो पहला कोट सूखने के बाद नेल पॉलिश के रंग का दूसरा कोट भी लगाएं। हमेशा अच्छी नेल पॉलिश लगाएं, नेल पॉलिश लगाने के बाद अपनी उंगलियों को बर्फ के पानी में डुबाएं इससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी तरह सेट हो जाएगी और चमकेगी। अगर आपकी नेल पॉलिश नाखूनों से बाहर किनारों पर लग गई है तो उसे ध्यान से और अच्छी तरह नेल पॉलिश रिमूवर से साफ कर लें। नेल पॉलिश पूरी तरह सूखने के बाद ही कोई काम करें।

BEAUYT TIPS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post