` नोट बैन का शिकार हुईं काबुल की ये मोहतरमा

नोट बैन का शिकार हुईं काबुल की ये मोहतरमा

The Lady of the ban were victims Kabul share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को 500 और एक हजार रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान करने के अगले दिन एक भारतीय ने काबुल में ड्राई फ्रूट का बिजनेस करने वाली एक अफगानी महिला से धोखाधड़ी कर ली। उसने महिला को पुराने 500 और एक हजार रुपये के साढ़े चार लाख रुपये देकर उनसे ड्राई फ्रूट खरीद लिए। इस बात का महिला को दो दिन बाद पता लगा तो वह सकते में आ गईं। इन नोटों को नए नोटों में बदलवाने के लिए वह भारत आ पहुंचीं लेकिन दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उन्हें पकड़ लिया। इस मामले की जांच की जा रही है। कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 40 साल की महिला दिल्ली में बिजनेस वीजा पर आ रही थीं। वह 10 साल से भी अधिक समय से काबुल में ड्राई फ्रूट का बिजनेस करती हैं। विदेशी महिला ने कस्टम को बताया कि अफगानिस्तान में अगर कोई भारतीय इंडियन करंसी में शॉपिंग करता है तो वहां भारतीय रुपये को बड़ी आसानी से ले लिया जाता है। इसी तरह से ड्राई फ्रूट और अन्य चीजों की खरीद में अफगानिस्तान में बड़े स्तर पर इंडियन करंसी चलती है। उन्होंने बताया कि एक भारतीय उनके पास 9 नवंबर को आया। उसने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है और उसने ड्राई फ्रूट खरीदने की इच्छा जताई। उसने करीब साढ़े चार लाख रुपये के ड्राई फ्रूट खरीदे और वह पुराने 500 और एक हजार रुपये के नोटों के रूप में पेमेंट की। उस वक्त तक उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि भारत सरकार ने इन नोटों को बंद कर दिया है। जब उन्हें पता लगा तो वह इन रुपयों को बदलवाने के लिए भारत आ गईं। इनके अलावा उनके पास पांच लाख रुपये से अधिक और इंडियन करंसी रखी थी। यह सारे रुपये लेकर वह यहां आ रही थीं। उन्होंने सोचा था कि अगर वह बिजनसमैन यहां मिल गया तो उससे यह रुपये बदल लूंगी नहीं तो और कोई तरीका देखेंगी। कस्टम विभाग का कहना है कि इस तरह का यह पहला मामला उनके सामने आया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में अफगानिस्तान की ओर से आने वाले यात्री और भी इंडियन करंसी यहां लाए। हमने अपना सर्विलांस इस रूट पर बढ़ा दिया है।

The Lady of the ban were victims Kabul

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post