` पंचकूला हिंसा- हनीप्रीत समेत सभी आरोपियों पर तय नहीं हुए आरोप, अब सुनवाई 21 फरवरी को

पंचकूला हिंसा- हनीप्रीत समेत सभी आरोपियों पर तय नहीं हुए आरोप, अब सुनवाई 21 फरवरी को

Panchkula Violence - Honeypreet, including all charges not framed, now hearing on February 21 share via Whatsapp

Panchkula Violence - Honeypreet, including all charges not framed, now hearing on February 21


इंडिया न्यूज सेंटर,पंचकुलाः
पंचकूला हिंसा मामले में राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत और 15 अन्य लोगों की आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन आरोप तय नहीं हुए। अब मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी, जिसमें बचाव पक्ष के वकील अपना पक्ष रखेंगे और तब कहीं जाकर आरोप तय होंगे। हनीप्रीत को सुबह अंबाला सेंट्रल जेल से यहां कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया। बता दें कि हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला में अगस्‍त में गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से दुष्‍कर्म के आरोप में दोषी ठहराने के बाद हिंसा फैलाने का आरोप है। काफी समय तक फरार होने के बाद उसे अक्‍टूबर में पंजाब के जीरकपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था। हरियाणा पुलिस ने 28 नवंबर को हनीप्रीत समेत 15 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। पिछली सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को इसकी कॉपी सौंप दी गई थी। इस चार्जशीट में सभी आरोपियों को पंचकूला में दंगों और हिंसा की घटना के लिए आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों में हनीप्रीत के अलावा आदित्य इंसा, पवन इंसा, सुरेंद्र धीमान, दिलावर इंसा, दान सिंह, चमकौर सिंह और गोविंद राम का नाम भी शामिल है। आदित्य इंसा अब तक फरार है।

Panchkula Violence - Honeypreet, including all charges not framed, now hearing on February 21

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post