` पंजाबः बरनाला में व्यापारियो द्वारा दुकाने खोलने को लेकर हंगामा

पंजाबः बरनाला में व्यापारियो द्वारा दुकाने खोलने को लेकर हंगामा

Punjab: Uproar by the opening of shops by traders in Barnala share via Whatsapp

Punjab: Uproar by the opening of shops by traders in Barnala


पुलिस और वयापारी आमने सामने, स्थिति तनावपूर्ण


बरनाला में व्यापारियो द्वारा दुकाने खोलने को लेकर पुलिस और वयापारी आमने सामने, स्थिति तनावपूर्ण


बरनाला में व्यपारियो द्वारा दुकाने खोलने को लेकर पुलिस और वयापारी आमने सामने, स्थिति तनावपूर्ण 

इंडिया न्यूज सेंटर,बरनालाः पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है। ताकि लोग घरों में सुरक्षित रहें। वहीं पंजाब में सख्ती से व्यापारी वर्ग परेशान है। इसी के चलते बरनाला में दुकाने खोलने को लेकर पुलिस और व्यापारी आमने-सामने हो गए। व्यापारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों का कहना है कि यह अपनी दूकाने 8 से 2 बजे तक खोलेंगे। इस मौके पुलिस ने व्यापारियों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस और व्यापारियों में झडप हो गई। वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और व्यापारियों को प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है। व्यपारियो का कहना है की उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और यह अपना संघर्ष ओर तेज करेंगे। 

Punjab: Uproar by the opening of shops by traders in Barnala

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post