`
पंजाबः विद्या भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन

पंजाबः विद्या भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन

Punjab: Second day of Vidya Bharti's national executive meeting share via Whatsapp

Punjab: Second day of Vidya Bharti's national executive meeting

राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 को लागू करना आज की आवश्यकता – गोविंद महंत

पंजाब सुपर- 100 में हर संभव सहायता की जाएगी – जसप्रीत सिंह, आई.ए.एस. 

न्यूज़ डेस्क, जालंधर: विद्या धाम, जालंधर । ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020’ का सभी स्थानों पर स्वागत किया गया है | विद्या भारती 70 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है | इन 70 वर्षों में यह पहली शिक्षा नीति आई है जिसके द्वारा देश में स्वाभिमान का निर्माण होगा | इस नीति को लागू करवाने में विद्या भारती को आगे आकर काम करना होगा | 

हमें सरकारी और निजी स्कूलों को साथ में लेकर चलना है ताकि यह नीति अति शीघ्र क्रियान्वित की जा सके |’ राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन के पहले सत्र में राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंद महंत ने ये शब्द कहे | इसके बाद चर्चा में भाग लेते हुए विभिन्न प्रांतों में से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पच्चीस विषयों पर लगाई गई कार्यशालाओं के संबंध में जानकारी दी तथा आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 को लागू करने के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। 

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पधारे जालंधर के डिप्टी कमिश्नर सरदार 

जसप्रीत सिंह आई.ए.एस. ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया | आगे उन्होंने ने विद्या भारती, पंजाब द्वारा पंजाब के सर्वहितकारी विद्या मंदिरों व अन्य स्कूलों के बच्चों के लिए चलाई जा रही ‘पंजाब सुपर -100 गतिविधि की सराहना करते हुए स्वयं तथा प्रशासन की ओर से पूरा 

सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजस्थान के वासुदेव प्रजापति द्वारा रचित गणित की शोध पुस्तक का विमोचन भी किया गया। 

आज का मुख्य आकर्षण रहा ‘सर्वहितकारी ई साईकिल और TREDUL APP’

आज इस बैठक में ‘सर्वहितकारी ई साईकिल’ व ‘TREDUL APP’ प्रतिभागियों के मध्य चर्चा व आकर्षण का केंद्र रहा | इन दोनों विषयों की जानकारी देते हुए इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक और विद्या भारती के पूर्व छात्र सुदेश ठाकुर ने बताया कि इस ई साइकिल के 23 पार्ट्स सर्वहितकारी विद्या मंदिरों की अटल टिंकरिंग लैब में हमारे छात्रों द्वारा तैयार किए जाएंगे |

 शिक्षा समिति के इस प्रयोग के द्वारा पुस्तकीय ज्ञान के साथ छात्रों में कौशल का भी निर्माण होगा और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘वोकल फार लोकल’ की ओर बढ़ाया गया यह एक सार्थक कदम सिद्ध होगा | इस ई साइकिल का अवलोकन विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री काशीपति ने किया | अन्य प्रतिभागियों ने भी इसका प्रयोग व अवलोकन किया | सुदेश ठाकुर ने ‘ट्रेडुल एप्प’ (TREDUL APP) के विषय में बताते हुए आगे कहा कि इस एप्प का निर्माण शिक्षा समिति के मार्गदर्शन में Socio educational initiative (सोशियो एजुकेशनल इनिशिएटिव) के तहत किया गया है |

देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को भारत के दुर्गम क्षेत्रों जैसे -लेह लद्दाख, पूर्वोत्तर के क्षेत्र आदि स्थानों में चल रहे स्कूलों व विश्वविधालय के छात्रों के साथ जोड़ने के लिए किया गया है | इस एप्प का सभी प्रतिभागियों के साथ गोविंद महंत ने भी किया | आज की इस बैठक में दैनिक जागरण, पंजाब के संपादक अमित शर्मा के साथ प्रतिभागियों का स्वागत करने के लिए पंजाब, विद्या भारती के पदाधिकारी संरक्षक जयदेव बातिश, उपाध्यक्ष सुभाष महाजन, मंत्री चन्द्रहास गुप्ता भी उपस्थित रहे | 

Punjab: Second day of Vidya Bharti's national executive meeting

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post