` पंजाब के राज्यपाल ने पंजाब पुलिस को श्री गग्नेजा और अन्य कत्ल के मामलों की गुत्थी सुलझाने के लिए दी बधाई
Latest News


पंजाब के राज्यपाल ने पंजाब पुलिस को श्री गग्नेजा और अन्य कत्ल के मामलों की गुत्थी सुलझाने के लिए दी बधाई

PUNJAB GOVERNOR CONGRATULATES PUNJAB POLICE FOR THE RECENT BREAKTHROUGH IN BRIG. GAGNEJA AND OTHER MURDER CASES share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः  आज पंजाब के राज्यपाल और चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री वी.पी सिंह बदनौर ने पंजाब पुलिस को सनसनीखेज ब्रिगेडियर जगदीश गग्नेजा और इसी श्रंख्ला के अंतर्गत कई और कत्लों की गुत्थी सुलझाने के लिए बधाई दी है। अपने बयान में बदनौर  ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को अस्थिर करने वाली ताकतें हमारी  बहादुर पंजाब पुलिस के सामने घुटने टेक गई। यहां उन्होंने उपरोक्त कत्ल से सम्बन्धित चार संदिग्ध व्यक्तियों के बारे भी बताया। पंजाब पुलिस की प्रसंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस फोर्स ने बहुत तन-मन और समर्पण के साथ अपना काम किया और लोगों का विश्वास दोबारा जीतने में कामयाब हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस फोर्स हर समय बड़ी से बड़ी चुनौती को स्वीकारने और उसको बहादुरी से निपटने के लिए मशहूर रही है।राज्य पुलिस की सराहना करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द इस कत्ल केस को सुलझाने वाले आधिकारियों और कर्मचारियों को उचित सम्मान दिया जायेगा और उनकी सालाना गुप्त रिपोर्ट (ए.सी.आर) में प्रसंसा का शब्द भी शामिल किया जायेगा।

PUNJAB GOVERNOR CONGRATULATES PUNJAB POLICE FOR THE RECENT BREAKTHROUGH IN BRIG. GAGNEJA AND OTHER MURDER CASES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया