इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब चुनाव दौरान वोटिंग मशिनों में गड़बड़ी के कारण लेट हुई वोटिंग के कारण 48 पोलिंग केंद्रों पर चुनाव आयोग ने दोबारा चुनाव 9 फरवरी को करवाने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने मजीठा, मुक्तसर, मोगा और सरदूलगढ़ विधानसभा हलकों सहित 48 केंद्रों पर री-पोलिंग के आदेश दिए हैं। इसमें विधानसभा के कुल 32 और लोकसभा के 16 पोलिंग केंद्र शामिल हैं।