` पंजाब में 2016 बैच के 45 पीसीएस अधिकारी हस्तांतरित, पोस्टिंग

पंजाब में 2016 बैच के 45 पीसीएस अधिकारी हस्तांतरित, पोस्टिंग

Transfer of 45 pcs officers of 2016 batch in Punjab share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से 2016 बैच के 45 पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण / पोस्टिंग आदेश जारी किए हैं। एक प्रवक्ता ने बताया कि जयइंद्र सिंह को कार्यकारी मजिस्ट्रेट, जालंधर, हिमांशु गुप्ता को सहायक आयुक्त (शिकायतें), बरनाला, गुरसिमरन सिंह ढिल्लों को सहायक आयुक्त (जनरल), तरनतारन, जगदीप सहगल को सहायक आयुक्त (जनरल), फजिलका, अलका को सहायक आयुक्त (शिकायतें), अमृतसर, हरकिरत कौर चन्नी को, सहायक मजिस्ट्रेट, संगरूर, पूनम प्रीत कौर को सहायक आयुक्त (शिकायतें), लुधियाना, अमित गुप्ता को सहायक आयुक्त (शिकायतें), गुरदासपुर, विनीत कुमार को सहायक आयुक्त (शिकायतें), भठिंडा,पालिका अरोड़ा को  सहायक आयुक्त (शिकायतें), एसएएस नगर मनकंवल सिंह  चाहल को सहायक आयुक्त (जनरल), बरनाला, अंकुर महिंदरू को सहायक आयुक्त (जनरल),  जालंधर, स्वाती कुंदन को कार्यकारी मजिस्ट्रेट, लुधियाना, विकास हीरा को सहायक आयुक्त (जनरल),  अमृतसर, दीप जोत कौर को सहायक आयुक्त (जनरल), संगरूर, सुमित मुध को सहायक आयुक्त (जनरल),  कपुरथला, हरप्रीत सिंह अटवाल को सहायक आयुक्त (शिकायतें), मोगा, दीपक भाटिया को सहायक आयुक्त (जनरल), रूपनगर और अनमज्योत कौर को सहायक आयुक्त (जनरल), एसबीएस नगर के रूप तैनात किया है।
 इसी तरह, वीरपाल कौर को सहायक आयुक्त (जनरल), भठिंडा, गोपाल सिंह को सहायक आयुक्त (जनरल),  श्री मुक्तसर साहिब, परेश गारगी को उप सचिव/ मुख्यमंत्री कार्यालय पंजाब, रूप सिंह सिंह को सहायक आयुक्त (जनरल), फतेहगढ़ साहिब, विनोद कुमार बांसल को (शिकायत), सहायक आयुक्त (शिकायतें) फाजिल्का, रजनीश अरोड़ा को सहायक आयुक्त (शिकायतें), तरनतारन, ओम प्रकाश को सहायक आयुक्त (जनरल), मानसा और अतिरिक्त चार्ज एसडीएम बुडलाड़ा, अशोक कुमार को सहायक आयुक्त (जनरल),  पठानकोट, मंजीत कौर को सहायक आयुक्त (शिकायतें), संगरूर, जगदीश सिंह जोहल को सहायक आयुक्त (शिकायतें), फरीदकोट, दीपक रोहेला को सहायक आयुक्त (शिकायतेंं), मानसा, रंजीत सिंह को सहायक आयुक्त (जनरल), फिरोजपुर, सरबजीत कौर को सहायक आयुक्त (शिकायतेंं), एसबीएस नगर, हरबंस सिंह को उप सचिव, कार्मिक और अतिरिक्त चार्ज उप सचिव, राजस्व, स्वर्णजीत कौर को उप सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, परमजीत सिंह -3 को सहायक आयुक्त (शिकायतें), रूपनगर, सुरिंदर कौर को  सहायक आयुक्त (शिकायतें), पटियाला, रवींद्र सिंह अरोड़ा को कार्यकारी मजिस्ट्रेट, अमृतसर, पर्थि सिंह को सहायक आयुक्त (शिकायतें), कपूरथला, गुरविंदर सिंह जौहल को सहायक आयुक्त (शिकायतें), पठानकोट, जसबीर सिंह -3 को सहायक आयुक्त (जनरल), एस ए एस नगर, राजकुमार को  सहायक कमिश्नर (शिकायतें), फतेहगढ़ साहिब, हरबंस सिंह को सहायक आयुक्त (जनरल),  फरीदकोट, अमरिंदर सिंह मल्ली को सहायक आयुक्त (जनरल), लुधियाना, सूबा सिंह को सहायक आयुक्त (जनरल), पटियाला और रमन कुमार कोचर का सहायक आयुक्त (शिकायतें), श्री मुक्तसर साहिब तैनात किया गया है।

Transfer of 45 pcs officers of 2016 batch in Punjab

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post