इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब सरकार ने आज 3 आईएएस और 56 पीसी एस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले एवं नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। एक प्रवक्ता ने कहा कि आई ए एस अधिकारियों में विनय बुबलानी को विशेष सचिव राजस्व एवं अतिरिक्त चार्ज निदेशक भूमि रिकॉर्ड, निपटान, कोंसोलिडेशन एवं लैंड एक्यूजीशन , जालंधर के साथ सीईओ जंग-ए-आजादी मेमोरियल फाउंडेशन, जालंधर का अतिरिक्त भार दिया है। रूही दुग्ग को एसडीएम, चमकौर साहिब और प्रीति यादव को एसडीएम मलेरकोटला लगाया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि पीसीएस अधिकारियों में महेंद्र पाल को एडीसी, जगराओं, प्रणीत शेरगिल को ए ई टी सी (मुख्यालय), पटियाला, नवजोत पाल सिंह रंधावा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी, संदीप ऋषि को एडीसी (जनरल) तरन तारन, राजेश त्रिपाठी को एडीसी (जनरल) फतेहगढ़ साहिब, जगविंदर जीत सिंह ग्रेवाल को अतिरिक्त मुख्य प्रशासक अमृतसर विकास प्राधिकरण, अमृतसर, राहुल चाबा को एडीसी (जनरल) कपूरथला, अनुपम कलेर को एडीसी (डी) होशियारपुर, जसबीर सिंह -2 को एडीसी (जनरल) होशियारपुर, अजय कुमार सूद को एडीसी खन्ना, इकबाल सिंह संधू को एडीसी (जनरल) लुधियाना, सुखजीत पाल सिंह को महाप्रबंधक (कार्मिक और प्रशासन), पनसप और अतिरिक्त चार्ज जीएम सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं प्रत्यक्ष भुगतान लगाया गया है। इसी तरह जे.के. जैन को उप निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय, लुधियाना, बिक्रम जीत सिंह शेरगिल को एसडीएम बरनाला और इसके अलावा एसडीएम तपा, अनीता दर्शी को एसडीएम लहरा गागा और इसके अलावा एसडीएम मूनक, गुरजीत सिंह को एसडीएम फरीदकोट, रूपिंदर पाल सिंह को एसडीएम एसएएस नगर, श्री हरचरन सिंह को एसडीएम एस बी एस नगर और इसके अलावा एसडीएम बंगा लगाया गया है। उधर नयन भूल्लर को एसडीएम, कपूरथला, पूजा स्याल को एस्टेट अधिकारी गमाडा, एस ए एस नगर, अमरवीर कौर भूल्लर को एसडीएम, मोरिंडा, परमदीप सिंह को एसडीएम, डेराबस्सी, सकत्तर सिंह बल्ल को एसडीएम, गुरदासपुर, अमनदीप कौर -2 को एसडीएम, तरनतारन और अतिरिक्त चार्ज एसडीएम, खडूर साहिब, हरजीत सिंह संधू को एस डी एम, फिरोज़पुर, राकेश कुमार को एसडीएम, आनंदपुर साहिब और अतिरिक्त चार्ज एसडीएम, नंगल, ईशा सिंगल को एसडीएम, खमाणों, अनमोल सिंह धालीवाल को एसडीएम, पटियाला और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम, दूदन साधां, रजत ऑबराय को एसडीएम, अजनाला, अनुप्रीत कौर को एस्टेट अधिकारी अमृतसर विकास प्राधिकरण, अमृतसर, अमित को एसडीएम, पठानकोट, ज्योतिबाला को एसडीएम, फगवाड़ा, अमरजीत को एसडीएम, लुधियाना पूर्वी, राजपाल सिंह को एसडीएम, श्री मुक्तसर साहिब, चरनदीप सिंह को एसडीएम, मोगा और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम, बाघा पुराना, सुरिंदर सिंह को एसडीएम, पट्टी और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम भिक्कीविंड, परमजीत सिंह-2 को एसडीएम, पायल, वरिंदर पाल सिंह बाजवा को एसडीएम, फिल्लौर, अनुप्रीता जौहल को एस्टेट अधिकारी, पटियाला विकास प्राधिकरण, पटियाला, नवरीत कौर सेखों को सचिव पंजाब लोक सेवा आयोग (परीक्षा) पटियाला, नरेंद्र सिंह -1 को एसडीएम, गिदड़बाहा और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम मलोट, नवरीत कौर बल को एसडीएम, शाहकोट, अमरेशवर सिंह को एसडीएम, धूरी और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम दिड़बा और जशनप्रीत कौर गिल को एसडीएम, नाभा लगाया गया है। प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि अवकेश गुप्ता को एसडीएम, संगरूर, गीतिका सिंह को एसडीएम, भवानीगढ़, हरदीप सिंह को एसडीएम, गुर हर सहाय और अतिरिक्त चार्ज अतिरिक्त सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, फिरोज़पुर, सतवंत सिंह को एसडीएम, डेरा बाबा नानक और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम कलानौर, सोनम चौधरी को संयुक्त आयुक्त एम सी लुधियाना, पूनम सिंह को एसडीएम, अबोहर, बलबीर राज सिंह को एसडीएम, फाजिल्का और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम जलालाबाद, राजेश कुमार शर्मा को एसडीएम, अमृतसर-2 और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम मजीठा, वरिंदर सिंह को एसडीएम, तलवंडी साबो और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम मौड़, काला राम कांसल को एसडीएम, पातड़ा, रोहित गुप्ता को एसडीएम, बटाला और लतीफ अहमद को एसडीएम, मानसा और अतिरिक्त चार्ज एस डी एम सरदूल गढ़ तैनात किया गया है।