इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने पंजाब के छह विधानसभा हलकों के अंतर्गत आते 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आदेश जारी किए थे। इसके अलावा अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी 16 बूथों पर दोबारा वोटिंग हो रही है। चुनाव के चलते राज्सव मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा से दोबारा मतदान किया। इस मौके उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार होती देख चुनाव आयोग को जिमेदार ठहरा रही है। वहीं मोगा में पंजाब पुलिस के पूर्व प्रमुख परमदीप सिंह गिल जो मोगा निवासी हैं और चंडीगढ़ से वोट डालने के लिए यहां पहुंचे हैं। मोगा के बूथ नं.145 पर यहां 1062 मतदाता है। इनमें से 320 मतदाताओं ने वोट डाल दी है।
सुबह 10 बजे तक इन इलाकों में इतने प्रतिशत मतदान हुआ:
अमृतसर में 19 प्रतिशत मतदान
मोगा में 16.7 प्रतिशत मतदान
मुक्तसर में 24 प्रतिशत मतदान
संगरूर में 21 प्रतिशत मतदान
मानसा में 20 प्रतिशत मतदान