` पंजाब सरकार का बडा फैसला, NRHM कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कीं, नई भर्ती का आदेश

पंजाब सरकार का बडा फैसला, NRHM कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कीं, नई भर्ती का आदेश

Big decision of Punjab government, terminate services of NRHM employees, order of new recruitment share via Whatsapp

Big decision of Punjab government, terminate services of NRHM employees, order of new recruitment

न्यूज डेस्क, चंडीगढ़ः कोरोना महामारी के बीच हड़ताल पर गए नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (NRHM) के कर्मचारियों की सेवाएं पंजाब सरकार ने सोमवार को समाप्त कर दीं। इसके साथ ही सूबे के सभी सिविल सर्जनों को रिक्त हुए पदों पर नई भर्तियां करने का आदेश जारी कर दिया गया है। एनआरएचएम के कर्मचारी कई दिनों से हड़ताल पर हैं। उनकी मुख्य मांग है कि उन्हें रेगुलर किया जाए। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 4 मई से हड़ताल पर डटे कर्मचारियों को इसे खत्म करने का नोटिस दिया गया था। आठ मई को दोबारा चेतावनी पत्र जारी किया गया था। तीसरा पत्र 10 मई को जारी किया गया था जिसमें फिर से कर्मचारियों को सोमवार से ड्यूटी पर वापस आने की अपील की गई थी। सोमवार की शाम तक जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, हड़ताली कर्मचारी वापस नहीं आए थे। इसके बाद कर्मचारियों की सेवाओं को रद्द करने का आदेश जारी किया गया। 

1000 रुपये प्रतिदिन मिलेगा मानदेय 

सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि रिक्त पदों पर रखे जाने वाले कर्मचारियों की 15 दिनों के लिए तैनाती की जाए। स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और फार्मासिस्ट के लिए 1000 रुपये प्रतिदिन का मानदेय निर्धारित किया गया है। साथ ही तय किया गया है कि तीन दिन कार्य करने के बाद ही मानदेय का भुगतान किया जाए। जिला आपदा राहत कोष से इन कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

Big decision of Punjab government, terminate services of NRHM employees, order of new recruitment

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post