` पत्नी को वाट्सएप पर भेजा तलाक

पत्नी को वाट्सएप पर भेजा तलाक

SOCIAL share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, सिद्धार्थनगर। एक शख्स दहेज न मिलने पर पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोडक़र विदेश चला गया और वहां से वाट्सएप पर तलाक दे दिया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, मौलाना भी इस तलाक को जायज नहीं मान रहे हैं। एडिशनल एसपी मंशा राम गौतम ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। सिद्धार्थनगर महादेवा टाउन के रहने वाले फरीद अहमद और तस्नीम खान की शादी पांच साल पहले हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही फरीद के घर वाले दहेज की मांग कर रहे थे। इसी दौरान फरीद के घरवालों ने तस्नीम के भाइयों को भी मारा-पीटा, जिसका मामला थाने में दर्ज है। मैथमेटिक्स में पीएचडी फरीद ने तस्नीम को बहलाया और विदेश जाकर उसे भी साथ रखने का हवाला दिया। मुकदमा के दौरान फरीद पासपोर्ट बनवाकर विदेश चला गया। तस्नीम की मानें तो उसका पति सऊदी अरब के एक यूनिवर्सिटी मे मैथमेटिक्स का लेक्चरर है। विदेश में सैटल होने के बाद उसने वाट्सएप पर तलाक लिखकर भेज दिया। यह देख वो शॉक्ड रह गई। उसका कहना है कि सबकुछ तो दे दिया, समझौता हो चुका था, फिर उसने ऐसा क्यों किया। अब वह अपने एक विकलांग बेटे और एक दुधमुंही बच्ची को लेकर भटक रही है। तस्नीम ने अपने पति फरीद के पासपोर्ट को निरस्त करने का प्रार्थना पत्र पुलिस को दे रखा है। इसके बावजूद उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मौलाना व इस्लामिक मामलों के जानकार हाफिज अब्दुल्ला इस तलाक को एक सिरे से नाकार रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि इस तरह तलाक एक बार लिखकर दिया गया है, जबकि तलाक की आवाज कानों तक पहुंंचनी चाहिए।
SOCIAL

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post