इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़: शिक्षा विभाग, पंजाब ने पदोन्नत किये मास्टर कैडर के 668 अध्यापकों को स्टेशन आबंटित करने के लिए 7 नवंबर को बुलाया है। इन अध्यापकों को मैरिट के अनुसार बुलाकर मनपसंद स्टेशन दिये जायेंगे। यह जानकारी शिक्षा मंत्री श्रीमती अरूणा चौधरी ने आज यहां जारी एक प्रैस बयान द्वारा दी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा बीते दिनों 668 जे बी टी/ई टी टी अध्यापकों की मास्टर कैडर के तौर पर पदोन्नित करके नियुक्ति पत्र दिये थे। इन पदोन्नती प्राप्त करने वाले अध्यापकों में से 547 विज्ञान, 49 गणित, 64 डी पी ई, 3 कृषि और 5 संस्कृत विषय से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी पदोन्नत अध्याप्कों को स्टेशनों के आबंटन के लिए 7 नवंबर को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली में बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों को मैरिट के अनुसार बुलाया जायेगा। अध्यापक अपनी पसंद के अनुसार बोर्ड पर लिखे हुये स्टेशनों में से एक स्टेशन का चुनाव करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंगहीन अध्यापक, गंभीर बिमारी से पीडि़त बच्चों के अभिभावकों को स्टेशन आबंटन में प्राथमिकता दी जायेगी। श्रीमती चौधरी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नती के केसों को तेजी से निपटाने के लिए विशेष नीति बनाई गई है। एक वर्ष में दो बार विभागीय पदोन्नती कमेटी (डी पी सी) की बैठक करने का निर्णय किया गया है। इस निर्णय से पदोन्नितयों में आई स्थिरता खत्म हो जाएगी। अध्यापक पक्षीय और भी निर्णय किये गये हैं। अध्यापकों के 4-9-14 केसों की शक्तियां और नवनियुक्त अध्यापकों के परखकाल पूरा होने पर पत्र जारी करने के अधिकार भी स्कूल मुखियों को दिये गये हैं।