` परिवर्तन यात्रा में भिड़े भाजपाई
Latest News


परिवर्तन यात्रा में भिड़े भाजपाई

bjp workers face dispute during parivartan yatra share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा आजकल यहां परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। परिवर्तन यात्रा में गदरपुर से पहले बलखेड़ा गांव में भाजपाई आपस में भिड़ गए। परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम रखने पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलराज पासी और भाजपा समस्त मोर्चा प्रभारी रविंद्र बजाज के बीच मंच पर ही हाथापाई तक की नौबत आ गई। बीच बचाव करने आए विधायक अरविंद पांडे पर भी दो-चार हाथ पड़ गए। ये सारा हंगामा केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा के सामने हुआ। इसके बाद जब भाजपा नेता गदरपुर की ओर रवाना होने लगे तो बजाज समर्थकों ने बलराज पासी के खिलाफ खूब नारेबाजी की। बता दें कि बृहस्पतिवार को गदरपुर में विधायक अरविंद पांडे के नेतृत्व में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम निश्चित था, लेकिन रास्ते में बलखेड़ा गांव में भाजपा समस्त मोर्चा प्रभारी रविंद्र बजाज ने यात्रा का स्वागत करने के लिए कार्यक्रम रख लिया।

bjp workers face dispute during parivartan yatra

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया