चुनाव आयोग को भाजपा ने लिखा पत्र बुथों पर महिला पुलिस का किया जाए प्रबंध
बुर्के में जाली मतदान न हो
इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में होने जा रहे छठे और सातवें चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बूथों पर महिला पुलिस अधिकारियों की तैनाती की मांग की है। भाजपा का मानना है कि बुर्काधारी वोटरों की पहचान की जा सके। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में बीजेपी ने कहा है कि अगले चरणों में बड़ी संख्या में बुर्काधारी वोटर मतदान करेंगे। ऐसे में फर्जी मतदान रोकने के लिए इनकी वोटर आईडी की पहचान जरूरी है। इसके साथ ही बीजेपी ने अपने पत्र में पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की भी मांग की है। पार्टी की दलील है कि छठे और सातवें चरण के कुछ इलाके बेहद संवेदनशील हैं, ऐसे में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम जरूरी है। बता दें कि यूपी चुनाव के आखिरी दो चरणों में 4 और 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के अब तक के मौजूदा रुझानों को देखते हुए बीजेपी सहित सभी पार्टियों के लिए आखिरी दो चरण बहुत महत्वपूर्ण है। अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं सहित बीजेपी का पूरा लाव-लश्कर चुनाव प्रचार के लिए पूर्वांचल के गढ़ बनारस में डेरा डाले हुए हैं। छठे चरण में 4 मार्च को 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण में महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया,
आजमगढ़, मऊ और बलिया में मतदान होंगे।
सातवें चरण से पहले बीजेपी के प्रचार अभियान को और धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को बनारस में रैली कर पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस दौर में बनारस में वोटिंग होगी, जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है। सातवें चरण के जिलों में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर शामिल हैं।