इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: आज 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन है। 77 साल के हो चुके मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक करियर में तमाम उतार-चढ़ाव देखे हैं। 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में जन्मे मुलायम सिंह की पढ़ाई-लिखाई इटावा, फतेहाबाद और आगरा में हुई। मुलायम कुछ दिनों तक मैनपुरी के करहल स्थित जैन इंटर कॉलेज में प्राध्यापक भी रहे। पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर मुलायम सिंह की दो शादियां हुईं। पहली पत्नी का नाम मालती देवी और दूसरी का नाम साधना गुप्ता है। साधना गुप्ता से मुलायम के बेटे प्रतीक यादव हैं। पिता सुधर सिंह मुलायम को पहलवान बनाना चाहते थे लेकिन पहलवानी में अपने राजनीतिक गुरु नत्थूसिंह से मैनपुरी में कुश्ती प्रतियोगिता में प्रभावित करने के बाद उन्होंने नत्थूसिंह के परंपरागत विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। मुलायम 28 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने जबकि उनके परिवार का कोई सियासी बैकग्राउंड नहीं था। ऐसे में मुलायम के सियासी सफर में 1967 का साल ऐतिहासिक रहा जब वो पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। मुलायम 1989 में पहली बार उत्तर प्रदेश के सीएम बने।