जितेन्द्र, पठानकोट: विस चुनावों के लिए हलके में पहली बार वीवी-पैट मशीन के किये गये प्रयोग पर वोटरों ने अलग-अलग प्रतिक्रयांए दीं। शनिवार को वोटिंग करने के बाद वीवी-पैट (वीवी-पी.ए.टी.) यानि कि वोटर वेरिफाईड पेपर ऑडिट ट्रायल के बारे में जब वोटरों से पूछा गया तो कई वोटरों को मशीन के बारे में जानकारी ही नहीं थी। जबकि जिन वोटरों को वीवीपैट के बारे में जानकारी थी उन्होनें चुनाव आयोग के इस कदम काफी प्रशंसा की। वोटर नितिश शर्मा, अक्षय सरदाना, विनेश सैनी आदि ने बताया कि वीवी-पैट मशीन के प्रयोग से पोलिंग में किसी भी प्रकार की हेर-फेर की संभावना नहीं रहती है। प्रशासन ने हलके में पहली बार यह मशीन लगाकर बढिय़ा कदम उठाया है। इस मशीन से वोटर को यह संतुष्टि मिलती है कि उसका वोट उसके पसंदीदा उम्मीदवार को ही मिला है। वहीं दूसरी ओर कई वोटरों से जब वीवी-पैट मशीन सबंधी पूछा गया तो उन्होनें मशीन के बारे में जानकारी न होने की बात कहते हुए कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह पहले लोगों को मशीन के बारे में सही प्रकार से जागरूक करता ताकि लोग इस मशीन का सही प्रयोग कर पाते।