इंडिया न्यूज सेंटर, हैदराबाद: जहां एक तरफ लोग शादी में लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रहे अपने रुतबे का दिखावा करते हैं वहीं आंध्र प्रदेश की एक आईएएस अफसर ने सिर्फ पांच सौ रुपये में अपनी शादी की। पंजाब के जलालाबाद जिले की डॉ सलोनी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की सबकलेक्टर हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर आशीष वशिष्ठ से मात्र पांच सौ रुपये कोर्ट फीस देकर भिंड के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आफिस में शादी की। साथ ही शादी के 48 घंटे अंदर ही वह अपने दफ्तर रिपोर्ट करने भी पहुंच गई, जहां अपने स्टॉफ को मिठाई खिलाकर खुशी बांटी। डॉ सलोनी ने कहा कि वह अपनी शादी को एक दम साधारण तौर पर करना चाहती थी, क्योंकि हम दोनों को अपने ऑफिस भी रिपोर्ट करना था, यही वजह थी कि हमनें कोर्ट में शादी करने का फैसला किया. शादी में सिर्फ सलोनी और आशीष के परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।