` पाकिस्तान की बेइज्जती, अमेरिका में वित्त मंत्री के सामने लगे चोर-चोर के नारे...
Latest News


पाकिस्तान की बेइज्जती, अमेरिका में वित्त मंत्री के सामने लगे चोर-चोर के नारे...

Insult of Pakistan, slogans of thieves raised in front of the Finance Minister in America share via Whatsapp

Insult of Pakistan, slogans of thieves raised in front of the Finance Minister in America

वर्ल्ड डेस्क: पाकिस्तान में भले ही सत्ता बदल गई हो, लेकिन वैश्विक पटल पर उसका किरदार वैसा ही है। पहले भी पाकिस्तान को कई बार सार्वजनिक मंचों पर विरोध का सामना करना पड़ा है, यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। खबर है कि अब अमेरिका में पाकिस्तान के वित्त मंत्री को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। लोगों ने उनके सामने चोर-चोर के नारे लगाए। 

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने खुलेआम उन्हें चोर व झूठा कहा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

गुस्से में लाल हुआ पाकिस्तानी अधिकारी

वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी मंत्री को एक शख्स कह रहा है, तुम झूठे हो, चोर हो। इसके बाद उनके साथ चल रहा एक अधिकारी गुस्से में लाल हो जाता है। वह लोगों को जवाब देने के लिए आगे बढ़ता है और गुस्से में कहता है, अपना मुंह बंद रखो। चिल्लाओ मत। इस दौरान दोनों में तीखी बहस भी हो जाती है। 

मरियम औरंगजेब को भी करना पड़ा था विरोध का सामना 

इससे पहले पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को भी ऐसे ही विरोध का सामना करना पड़ा था। बात सितंबर महीने की है। बात दें, पिछले महीने मरियम औरंगजेब लंदन यात्रा पर गईं थीं। इस दौरान इमरान समर्थकों ने मरियम पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जनता का पैसा लूटकर तुम लंदन में मौज कर रही हो। 

Insult of Pakistan, slogans of thieves raised in front of the Finance Minister in America

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया