इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से सुप्रीम कोर्ट की ओर से बहुमत साबित करने के लिए कहे जाने के बाद मंगलवार को एक और निर्दलीय विधायक ने इस गठबंधन सरकार को समर्थन दे दिया है। इसके साथ ही सत्तापक्ष के कुल विधायकों की संख्या अब 22 हो गई।
बता दें कि रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके मनोहर पर्रीकर ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राजभवन में उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पर्रीकर के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार किया। निर्देश दिया कि गुरुवार को नई सरकार सदन में बहुमत साबित करे। इस बीच राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस ने जनादेश नहीं मिलने के बाद भी सत्ता हासिल करने की भाजपा की कोशिशों पर सवाल उठाया है। मंगलवार को बदलते घटनाक्रम के बीच सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की अर्जी खारिज होते ही 61 वर्षीय पर्रीकर ने देर शाम नौ विधायकों के साथ शपथ ली, जिनमें दो सदस्य भाजपा के, तीन गोवा फॉरवर्ड पार्टी के और दो सदस्य एमजीपी के हैं।