रजनीश शर्मा, जालंधरः जालंधर सेंट्रल से कांग्रेस उम्मीदवार राजिंदर बेरी ने इस बार इलाके में कांग्रेस का झंडा गाढ़ दिया है। बीते चुनाव में करीब करीब 1100 मतों से हारे बेरी ने इस बार भाजपा के मनोरंजन कालिया को 24हजार 78 मतों से हराकर हिसाब बराबर कर दिया है।
बेरी की जीत का कारण, नेकदिल नेता और हमेशा लोगों के दुख-सुख में साथ देना भी बताया जा रहा है। पिछली बार हार के बावजूद बेरी ने कमर कसी रखी और लगातार लोगों के बीच जुड़े रहे। यही कारण रहा कि जनता ने इस बार पूरी तरह बेरी के पक्ष में फतवा दे दिया।