A dead body found in village Purkaji police station area
नवीन गोयल, मुजफ्फरनगरः जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के भोजाहेड़ी गाँव में शुक्रवार की सुबह आम के बाग में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना उस समय की है, जब गाँव की कुछ महिलाएं जंगल से जानवरो के लिए चारा लेने के लिए जा रही थी। उसी समय उनकी निगाहे बाग में पड़े शव पर पड़ी जिसकी सूचना महिलाओं ने गाँव में पहुँचकर ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गय। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। आलाधिकारियों ने मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुँचकर शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया ओर अपनी जांच पड़ताल में जुट गए। शव की पहचान भोजाहेड़ी गाँव निवासी 20 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। ग्रामीणों की माने तो राहुल तीन दिनों से लापता चल रहा था, जिसके बाद शुक्रवार को गाँव के बाग से ही राहुल का शव मिला है। इस मामले में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया की थाना पुरकाजी को सुचना मिली थी एक डेड बॉडी मिली है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहा पर छानबीन की। बॉडी को अभी मोर्चरी पर भेजा गया है। और इसके अभिभावकों से बात करके इसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। ये लड़का हिमाचल प्रदेश में काम करता था। और काम के बाद कुछ दिन पहले ही घर पर आया था। करीब तीन दिन पहले ये घर से हिमाचल के लिए निकला था लेकिन वहा नहीं पहुंचा था। इनके परिजन इसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस को कोई सुचना नहीं दी गई थी पुलिस को सुचना आज ही मिली है। और सभी तथ्यों के अनुसार जो इन्फॉर्मेशन मिल रही है इसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।