Prashant Sharma of Muzaffarnagar martyred in Pulwama attack
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
राजकीय सम्मान के साथ शहीद प्रशांत शर्मा का अंतिम संस्कार
'जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रशांत तेरा नाम रहेगा' की जयघोष के नारे लगाकर शहीद को सच्ची श्रदांजलि देने के लिए उमड़ा जनसैलाब
नवीन गोयल की रिपोर्ट
इंडिया न्यूज सेंटर,मुजफ्फरनगरः जम्मू-कशमीर के पुलवामा जिले में आंतकियों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल प्रशांत शर्मा की शव यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बच्चा हो या जवान हर कोई शहीद प्रशांत शर्मा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। नदी रोड स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद प्रशांत शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई निशांत शर्मा ने अपने बड़े भाई को नम आखों से मुखाग्नि दी। बुढ़ाना मोड़ निवासी सेना का बहादुर जवान प्रशांत शर्मा शुक्रवार रात को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलवामा में शहीद हो गए थे। शनिवार देर रात को शहीद का पार्थिव शरीर श्रीनगर से पहले गाजियाबाद फिर मेरठ लाया गया। वहीं रविवार सुबह जाट रेजीमेंट की ओर से मेरठ से पार्थिव शरीर को शहीद के आवास पर लाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शहीद का पार्थिक शरीर जब मुजफ्फरनगर पहुंचा तो रास्ते से निकलने वाले हर शख्स की आखें नम थी। इस दौरान भारी संख्या में लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा हुए थे। इसके बाद घर से शव यात्रा शुरू हुई। इस दौरान 'जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रशांत तेरा नाम रहेगा, पाकिस्तान मुर्दाबाद, शेर आया- शेर आया' आदि नारे लगाते हुए लोग तिरंगे के लेकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। नदी रोड स्थित श्मशान घाट पर प्रशांत का सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैनिकों ने शहीद को गार्ड सलामी दी। इस दौरान ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर, कर्नल सतवीर सातवेंकर के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएससी अभिषेक यादव समेत तमाम अधिकारियों और राजनेताओं ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। 'जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रशांत तेरा नाम रहेगा' की जयघोष के बीच अंतिम संस्कार हुआ।
युवा मोटर साईकिल पर तिरंगा लगाकर शहीद की अगुवाई कर रहे थे
शहीद की अंतिम यात्रा में मुजफ्फरनगर के लाल शहीद प्रशात शर्मा की मोटर साईकिल व स्कूटर पर तिरंगा झंडा लगाकर शहीद की अगुवाई कर रहे थे। 'जब तक सूरज चांद रहेगा, प्रशांत तेरा नाम रहेगा' की जयघोष के नारे लगाकर शहीद को सच्ची श्रदांजलि देने के लिए पुरा जनसैलाब उमड़ा था। इंडिया न्यूज सेंटर परिवार की ओर शहीद प्रशांत शर्मा को श्रदा सुमन अर्पित करते है। और प्रभु से कामना करते है है कि शहीद के परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करे,और शहीद प्रशांत शर्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।