` पुलिस के सामने विकास बराला ने कबूला- वर्णिका की कार का किया था पीछा,अपहरण की नही थी कोई मंशा
Latest News


पुलिस के सामने विकास बराला ने कबूला- वर्णिका की कार का किया था पीछा,अपहरण की नही थी कोई मंशा

Vikas Barala Accepted During Questioning That He Was Following Varnika Kundu Car share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः आई.ए.एस. अधिकारी की लड़की से छेड़छाड़ मामले में आरोपी विकास बराला अौर आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस ने विकास बराला और उसके दोस्त अशीष कुमार से पूछताछ की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी विकास बराला और आशीष ने वर्णिका के अपहरण की कोशिश के आरोपों से इंकार किया है। दोनों का कहना है कि उनका लड़की के अपहरण करने का कोई मकसद नहीं था। उन्होंने कहा कि वे तो वर्णिका कुंडू को जानते नहीं थे। वे दोनों भी गाड़ी लेकर उसी रूट में जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि विकास बराला और आशीष कुमार ने सीनियर आईएएस की बेटी की कार का पीछा किया था। उन्होंने लड़की के कार का दरवाज़ा भी खोलने की कोशिश की। लड़की के कई बार फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया था। फिर अगले ही दिन आशीष बराला को जमानत मिल गई थी। जांच में पाया गया कि आशीष बराला ने शराब पी रखी थी। पीड़िता ने इस पूरे वाक्य को फेसबुक पर बयां किया था। हालांकि कांग्रेस समेत विपक्ष का आरोप है कि आरोपियों को पुलिस पर दबाव डालकर बचाया गया। जिसके बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Vikas Barala Accepted During Questioning That He Was Following Varnika Kundu Car

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया