` प्रियंका गाधी अमेठी-रायबरेली में नही करेगी प्रचार

प्रियंका गाधी अमेठी-रायबरेली में नही करेगी प्रचार

Priyanka Gandhi in Amethi-Raibarilai would not propaganda She was not the path of the candidates is not easy Congress restless share via Whatsapp

प्रियंका नही आई तो प्रत्याशियों की डगर नही है आसान


कांग्रेस प्रत्याशी बेचैन

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा के रुख ने रायबरेली और अमेठी में पार्टी के प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है। प्रियंका गांधी का प्रस्तावित दौरा रद्द होने के बाद कांग्रेस के उम्मीदवारों की बैचनी बढ़ गई है।सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी ही नहीं, बल्कि दूसरी पार्टियों के नेता और दोनों क्षेत्रों के मतदाता भी इसी सवाल का जवाब तलाश रहे हैं कि इस बार प्रियंका आएंगी या नहीं। फिलहाल अभी उनके रायबरेली-अमेठी में प्रचार के लिए आने को लेकर स्थिति साफ नहीं है। गठबंधन की बंदिशों के चलते प्रियंका रायबरेली-अमेठी आने से परहेज कर रही हैं, जबकि स्थानीय कांग्रेसी नेता व पार्टी के प्रत्याशी हाईकमान पर उन्हें प्रचार मैदान में उतारने के लिए दबाव बनाने में जुटे हैं। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रायबरेली और अमेठी का दौरा तय है, लेकिन प्रत्याशियों को लग रहा है कि बगैर प्रियंका की मद्द के रायबरेली और अमेठी को फतह करने का मिशन कामयाब होने वाला नहीं है।

Priyanka Gandhi in Amethi-Raibarilai would not propaganda She was not the path of the candidates is not easy Congress restless

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post