इंडिया न्यूज सेंटर, फिल्लौर: गांव नंगल में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सरूप सिंह कडिय़ाणा और बसपा वर्करों में पोलिग बूथ पर वहस हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों ने पार्टी वर्करों को शांत करवा माहौल को काबू किया। जानकारी के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी कि बसपा वाले लोगों को उकसा रहें थे ताकि वह उन्हें वोट डाल सकें। इस दौरान कडिय़ाणा पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो बसपा वर्करों उनके खिलाफ नारेंबाजी शुरू कर दी। उसके बाद दोनो ही पार्टी वर्करों के बीच नोक झोक शुरू हो गई। कडिय़ाना ने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने एसडीएम को कर दी है। दूसरी तरफ बसपा वर्करों ने कडिय़ाना द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।