इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: आजकल आऊटफिट के साथ-साथ फुटवियर्स भी फैशन में रहते हैं। लोग फैशन के हिसाब से अपनी फुटवियर चुनते हैं लेकिन कई बार पुराने फुटवियर्स आऊट ऑफ फैशन लगते हैं भले ही वो काफी अच्छी कंडीशन में क्यों ना हों। इसलिए इन ट्रिक्स की मदद से आप अपने पुराने फुटवियर को ही नया लुक दे सकती हैं। ऐसा करने से आपके फुटवियर तो स्टाइलिश होंगे ही साथ ही आपका ज्यादा खर्च भी नहीं होगा। अगर आपकी कोई सिंपल चप्पल है तो आप इसको घर में बड़े मोतियों के साथ सजाएं। मार्केट में बने-बनाए मिलने वाले फ्लावर, स्टोन्स को आप अपनी सिंपल फुटवियर में सूई धागे की मदद से चिपका सकती हैं। इससे फुटवियर को स्टाइलिश लुक के साथ-साथ क्लासी लुक भी मिलेगा। इसी के साथ आप अपनी चप्पल की प्लास्टिक स्ट्रैप को फैब्रिक के साथ नया लुक दे सकती हैं।